Harda Factory Blast News: 40 KM तक सुनाई दी धमाकों की आवाज कई घरों में आई दरारें

Harda Factory Blast News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के एक पटाखे फैक्ट्री में मंगलवार को भयानक विस्फोट हो नै कारण विस्फोट इतना भयानक था की 40 किलोमीटर तक सुनाई दी धमाकों की आवाज सुनाई दी और कई घरों में आई दरारें। इसका असर इतना भयानक था कि धमाके की आवाज के बाद लोग अपने वाहन छोड़कर भागने लगे और कई लोगों के अपने मकान मे दरारे और कच्चे मकान गिर गए सरकारी अस्पताल के कांच क्रैक हो गए। आग की लपटों से निकलने वाला धुँआ से पूरा इलाका धुआं धुआं हो गया।

 

 

Leave a Comment